पूर्व रेल मंत्री स्मृति शेष ललित नारायण मिश्रा की 49वीं पुण्य -तिथि मनाया गया!

आज सोमवार को समस्तीपुर रेलवे प्लेटफॉर्म संख्या -02 पर स्थित शहीद स्थल पर पूर्व रेल मंत्री स्मृति शेष ललित नारायण मिश्रा की 49वीं पुण्य -तिथि पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया l


कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओ के अलावे विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के नेतागण भी मौजूद थे l अध्यक्षता कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय, संचालन वरीय कांग्रेस नेता रंजन शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस नेता सूरज राम ने की l कार्यक्रम को सम्बोधित करते नगर निगम समस्तीपुर की मेयर अनिता राम ने कहा कि ललित बाबू को अपनी मातृभाषा मैथिली से अगाध प्रेम था l मैथिली की साहित्यिक संपन्नता और विशिष्टता को देखते हुए 1963-64 में ललित बाबू की पहल पर प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उसे ‘साहित्य अकादमी’ में भारतीय भाषाओं की सूची में सम्मिलित किया l अब मैथिली संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में चयनित विषयों की सूची में सम्मिलित है l ललित बाबू पिछड़े बिहार को राष्ट्रीय मुख्यधारा के समकक्ष लाने के लिए सदा कटिबद्ध रहे l उन्होंने अपनी कर्मभूमि मिथिलांचल की राष्ट्रीय पहचान बनाने के लिए पूरी तन्मयता से प्रयास किया l विदेश व्यापार मंत्री के रूप में उन्होंने बाढ़ नियंत्रण एवं कोसी योजना में पश्चिमी नहर के निर्माण के लिए नेपाल-भारत समझौता कराया था l उन्होंने मिथिला चित्रकला को देश-विदेश में प्रचारित कर उसकी अलग पहचान बनाई l कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय ने कहा कि मिथिलांचल की राष्ट्रीय पहचान बनाने के ललित बाबू ने लखनऊ से असम तक लेटरल रोड की मंजूरी कराई थी जो मुजफ्फरपुर और दरभंगा होते हुए फारबिसगंज तक की दूरी के लिए स्वीकृत हुई थी l

रेल मंत्री के रूप में मिथिलांचल के पिछड़े क्षेत्रों में झंझारपुर-लौकहा रेल लाइन, भपटियाही से फारबिसगंज रेल लाइन जैसी 36 रेल योजनाओं के सर्वेक्षण की स्वीकृति उनकी कार्य क्षमता, दूरदर्शिता और विकासशीलता के ज्वलंत उदाहरण है l कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव ठाकुर मनोज भारद्वाज ने कहा कि ललित बाबू की कमी आज भी लोगो को खल रही है। उन्होंने कहा कि ललित बाबू की आखरी शब्द हम रहे ना रहे बिहार बढ़ कर रहेगा के तहत सभी को संकल्पित होकर उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिये आगे आने की जरूरत है। उन्होंने समस्तीपुर जंक्शन पर ललित बाबू की प्रतिमा लगाने तथा समस्तीपुर जंक्शन का नामकरण ललित बाबू के नाम पर करने की मांग की l रेलवे द्वारा पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा जी की उनकी पुण्य तिथि पर शहादत स्थल पर पुष्पांजलि नहीं अर्पित करने पर कांग्रेस नेताओ द्वारा गहरा क्षोभ व्यक्त किया गया l कार्यक्रम को नगर निगम की मेयर अनिता राम, पूर्व प्राचार्य भुवनेश्वर राम, वरीय कांग्रेस नेता सरोज सिंह , रंजन कुमार शर्मा , अंजनी कुमार मिश्र, ठाकुर मनोज भारद्वाज, समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर , परमानन्द मिश्र , बच्चा बाबू गिरी , सूरज राम, विश्वनाथ सिंह हजारी, अधिवक्ता सह समाजसेवी मोo शाहिद हुसैन , अधिवक्ता उपेंद्रनाथ तिवारी , सनातन कुमार बाला, अखलाकुर रहमान सिद्दकी, रामनारायण शर्मा , रवि गुप्ता , राजन ठाकुर , एस.पी.यादव , विनोद कुमार सिंह कुशवाहा , अनिल तिवारी , सुशील कुमार राय, अरुण कुमार राय, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद , जीवन बीमा निगम के ट्रेड यूनियन लियाफी के सचिव प्रमोद कुमार पप्पू , ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुशवाहा , ईo राजेश कुमार राय, कृष्णा राय, मनोज कुमार , रोहित कुमार , रंजीत कुमार रम्भू तथा शिवम यादव आदि मौजूद थे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !