नेहरू युवा केंद्र, समस्तीपुर द्वारा पूसा प्रखंड में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल के आयोजन से सौह माहौल का निर्माण भी होता है।:- अश्वनी कुमार


आज नेहरू युवा केंद्र, समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत पूसा प्रखंड में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्थान प्रखंड मुख्यालय, पूसा के खेल मैदान के जय जवान जय किसान युवा क्लब, हरपुर व शहीद भगत सिंह युवा क्लब, देवपार के सहयोग से किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्थान युवा क्लब मोरसंड के सलाहकार एवं शिक्षक सूर्य प्रकाश ने किया। कार्यक्रम का नेतृत्व पूसा प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रौशन कुमार व संचालन कल्याणपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक मो० एजाज़ नेे किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूसा प्रखंड के अंचलाधिकारी श्री अश्वनी कुमार व विशिष्ट अतिथि भाकपा-माले प्रखंड सचिव श्री अमित कुमार व राजस्व अधिकारी श्री अजय कुमार रंंजन थे। हिंदुस्तान संवाददाता अभय कुमाार, राष्ट्रीय सहारा संवाददाता सुभाष चंद्र ठाकुर, महेश कुमार, मुकेश कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथियों को माला से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूसा प्रखंड अंचलाधिकारी ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल के आयोजन से सौहार्दपूर्ण माहौल का निर्माण भी होता है। इस प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए हुए युवा एवं युवतियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। दौड़, कबड्डी, भाला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक का प्रतियोगिता आयोजन कराया गया। मौके पर केंद्रीय विद्यालय पूसा के फिजिकल टीचर अरविंद कुमार, फिजिकल टीचर ओम कुमार, सूरज कुमार, नीरज कुमार, चंदन कुमार, दीपक कुमार, तुषार कुमार, सचिन कुमार, अजय कुमार, राजेश साहनी, शिवकुमार, अंजली कुमारी, रूपम कुमारी, नेहा कुमारी, महिमा कुमारी नीतू कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !