ब्लड फोर्स टीम और द उम्मीद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शीतलहर को देखते हुए समस्तीपुर शहर के स्टेडियम मार्केट से स्टेशन रोड तक जितने भी गरीब असहाय एवं जरूरतमंदों लोगो को चंदन कुमार के सौजन्य से कंबल वितरण किया गया
मौके पर ब्लड फोर्स टीम के संस्थापक राहुल श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि आप लोग भी अपने आसपास के जरूरतमंदों लोगों की मदद के लिए आगे आए! मौके पर कैंप को ऑर्डिनेटर रवि कुमार , द उम्मीद के संस्थापक अमरजीत कुमार,मानव पाठशाला के आदित्य वत्स, सुमित भारती उपस्थित थे!