प्रगतिशील युवा क्लब द्वारा जरूरतमंद लोगों बीच कंबल वितरण किया गया

समस्तीपुर। नगर निगम शंभूपट्टी में प्रगतिशील युवा क्लब अध्यक्ष ने शनिवार को वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया। लोगों के बीच कंबल वितरण कर कपड़ा वितरण कार्यक्रम के लिए लोगों ने प्रगतिशील युवा क्लब सदस्य की दुहाई दी।श्याम पासवान ने बताया कि प्रगतिशील युवा क्लब के माध्यम से वार्ड-29 क्षेत्र में गरीब,असहाय व विकलांगों को 100 कंबल उपलब्ध कराये गये हैं। जो मेरे क्षेत्र के लाचार व गरीब लोग इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपनी जीवन यापन कर रहे हैं।


लोगों को चिन्हित कर कंबल वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है। महेश पासवान ने कहा कि यह प्रगतिशील युवा क्लब के जितने भी युवा साथी है। वो गरीब को दिन- रात जहा तक संभव होगी वहा तक करेंगे। जिसके चलते प्रगतिशील युवा क्लब के सभी सदस्य कृष्ण चौधरी ,रंधीर चौधरी,गौरी महतो , महेश पासवान, जितेन्द्र पासवान , अजय कुमार , राज कुमार महतो, मोहन पासवान, राजीव पासवान, द्वारा वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत गरीब, बेसहारा लोगो को कंबल वितरण किया गया है। साथ ही वही कमलेश कुमार ने कहा शीतलहरी व सर्द पछवा हवाओं से कड़कती ठंड को देखते हुए शनिवार को ठंड से ठिठुरते गरीब, असहाय, निर्धन लोगों के बीच। ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब अचानक कंबल मिला तो ये लोग कंबल पाकर खुश हो गये और भावुक हो गए। व कंबल देकर मदद करने पर वे लोग थोड़ी देर लिए भावुक हो गये और उन्होंने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण निरंतर जारी रहेगा। देर रात कंबल वितरण होता देख लोगों ने कहा कि कम्बल वितरण कर सर्दी से ठिठुरते गरीब असहाय के चेहरे पर मुस्कान ला दी। प्रगतिशील युवा क्लब के सचिव - चन्द्र भूषण ने कहा कम्बल वितरण कर खुले आसमान खत्म नहीं हुई है। लोग ठंड से सावधानी बर्ते। साथ ही स्थानीय लोग सुजित कुमार साह, रविन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार, प्रवीण कुमार, मोहन कुमार, मिथुन कुमार, अन्य लोग उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !