NSUI ने "गांधी गोड़से एक युद्ध" फिल्म का किया बहिस्कार, डायरेक्टर का पुतला जलाया

आज एनएसयूआइ ने जबलपुर में छात्र नेता विराज यादव के नेतृत्व में"गांधी गोडसे एक युद्ध" फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के पोस्टर जलाए। विराज ने बताया कि जिन गांधी जी को सारा देश राष्ट्रपिता मानता है उसकी तुलना गांधी से करना यह अत्यंत ही निंदनीय है,


और उन्होंने कहा की इस फिल्म में गोडसे को हिंदुत्ववादी बताया जा रहा है जिससे देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है हम इस फिल्म का घोर विरोध करते है ,अरे गांधी जी तो वह व्यक्ति थे जिसको एक गाल पर चाटा मारो तो दूसरा गाल आगे कर देते थे, यह देश गांधी जी के आदर्शो पर चलता है,और गांधी बनने के लिए बहुत कठिन परिश्रम करना पड़ता है,ऐसे गांधी जी की तुलना गोडसे से करती है अरे गोडसे तो एक घोर अपराधी था जिसने जेल में रहते हुए अंग्रेजी हुकूमत को पत्र लिखता था और अंग्रेजो का साथ देता था। गोडसे से जैसे व्यक्ति को यह फिल्म के माध्यम उसे महान हिंदुत्ववादी बताने का कार्य किया जा रहा है, हम इसका घोर विरोध करते है अगर जल्दी ही इस फिल्म को बैन नही किया गया तो एनएसयूआइ सभी थेटरो में जहा भी फिल्म लगेगी वहा- वहा हम उग्र प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन में वरूण यादव मुदित तिवारी पर्व श्रीवास्तव विशाल गुप्ता शुभम् जैन विनायक गुप्ता शिशान्त ठाकुर और सभी एनएसयूआइ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !