प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भ्रष्टाचार मुक्त हो एवं आशा कार्यकर्ता को 10 हजार महीना मानदेय सुनिश्चित किया जाए।:- आशा कार्यकर्ता।
पूसा/ समस्तीपुर आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष आशा कार्यकर्ता संघ द्वारा 07 सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं सभा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आशा फैसिलिटेटर कुमारी सीमा व संचालन आशा कार्यकर्ता उषा कुमारी ने किया। कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता की मांगों के समर्थन में मुख्य वक्ता भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार एवं भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य किशोर कुमार राय, महेश कुमार, आइसा छात्र नेता सह भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार, मजदूर संघ के सुरेश कुमार उपस्थित थे।
आशा कार्यकर्ता संघ द्वारा 07 सूत्री मांग में 2015 के बाद बहाल हुए आशा कार्यकर्ता को 24 दिवसीय प्रशिक्षण जल्द कराया जाए।, जन्म प्रमाण पत्र में बिना कमीशन के सुधार के साथ 3 महीना का समय निर्धारित के साथ अनुमंडल अस्पताल के लेखापाल द्वारा फॉर्म जमा करने में अवैध वसूली पर रोक लगाएं, कोरोना काल में कार्य किया आशा कार्यकर्ता को अन्य भत्ता दिया जाए, आशा कार्यकर्ता शेड की व्यवस्था अभिलंब किया जाए, फैसिलिटेटर को पोलियो और फैलेरिया कार्य का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए, वित्तीय वर्ष 2019-20 से मासिक 1 हजार रूपया पारिताषिक बकाया अभिलंब भुगतान किया जाए, आशा कार्यकर्ता को स्थाई करते हुए 10 हजार रुपए मानदेय हर महीने भुगतान किया जाए।तमाम मांगों को पूरा करने हेतु कार्यक्रम में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य किशोर कुमार राय, महेश कुमार आइसा छात्र नेता सह भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार, खेत मजदूर सभा के नेता सुरेश कुमार, आशा कार्यकर्ता कुमारी सीमा, उषा कुमारी, प्रीतिबाला कुमारी, माधवी कुमारी, सुशीला कुमारी, रेखा कुमारी निभा कुमारी, कुमारी अनुराधा, लालमणि देवी, राजू कुमारी, श्यामा देवी, रिंकी कुमारी, रेखा कुमारी, शाहिना खातून, साजिदा खातून अन्य आशा कार्यकर्ता ने अपनी-अपनी मांग को रखी। सभा के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ मांग पत्र पर सकारात्मक वार्ता होने के बाद एक दिवसीय धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।