पूसा अनुमंडलीय अस्पताल, उपाधीक्षक के मनमानी के खिलाफ में अस्पताल के मुख्य द्वार पर ग्रामीणों द्वारा आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन।

अनुमंडलीय अस्पताल पूसा की लचर व्यवस्था में हो सुधार, भ्रष्टाचार- अनियमितता करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारी पर हो कार्रवाई :- रवि रौशन


23 फरवरी को आंदोलन के समर्थन में इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के बैनर तले घेरा-डालो- डेरा डालो आंदोलन शुरू किया जाएगा।:- रौशन कुमार

समस्तीपुर पूसा प्रखंड के अनुमंडलीय अस्पताल के मुख्य द्वार पर में मरीज के साथ अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर एवं कर्मचारी द्वारा प्रखंड के आए हुए मरीज के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर रोक लगाने, अस्पताल उपाधीक्षक का उदासीन रवैया को लेकर बर्खास्त करने, उपाधीक्षक के पूरे कार्यकाल समेत मोटी रकम लेकर हाजिरी बनाने, जिला स्तरीय टीम से जांच कराने, चिकित्सक की ड्यूटी तालिका में की जा रही हेराफेरी पर रोक लगाने, अस्पताल में इलाज के दौरान अवैध वसूली करने पर रोक लगाने आदि की मांग को लेकर उपाधीक्षक के विरोध में आक्रोशपूर्व प्रदर्शन किया गया।


तत्पश्चात एक सभा का आयोजन किया गया। सभा का अध्यक्षता इंद्रजीत कुमार इंद्र व संचालन सत्येंद कुमार ने किया। वही वक्ता के रूप में उपस्थित जिला परिषद सदस्य रवि रोशन कुमार ने कहा कि अस्पताल उपाधीक्षक का मनमानी चरम सीमा पर है यह घटना का जानकारी जिला प्रशासन को दिया जाएगा मनमानी पर रोक लगाते हुए अस्पताल उपाधीक्षक पर उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्रवाई करने को लेकर, वही आंदोलन के समर्थन में वक्ता के रूप में उपस्थित इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी भाकपा माले पूर्व में भी अस्पताल उपाधीक्षक का उदासीन रवैया को लेकर बर्खास्त करने, उपाधीक्षक के पूरे कार्यकाल समेत मोटी रकम लेकर हाजिरी बनाने, जिला स्तरीय टीम से जांच कराने, चिकित्सक की ड्यूटी तालिका में की जा रही हेराफेरी पर रोक लगाने, अस्पताल में इलाज के दौरान अवैध वसूली करने पर रोक लगाने को लेकर आंदोलन कर ही रही है। आगे जब तक अस्पताल उपाधीक्षक को बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन के समर्थन में इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) द्वारा 23 फरवरी को अस्पताल परिसर में घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन शुरू किया जाएगा। मौके पर आंदोलन में, रामवशिष्ट राय, जगदीश महतो, बबलू कुमार, विकास कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार, भोलू कुमार, चंदन कुमार, अमर कुमार, विवेक कुमार, अभिजीत कुमार, मनीष कुमार निरंजन कुमार, अकाश कुमार, शत्रुघन महतो, अंकित कुमार इत्यादि युवा ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !