आज दिनांक 12 फरवरी 2023 को सैदपुर पुल के नजदीक पटना के गांधी मैदान में 15 फरवरी को भाकपा माले द्वारा आयोजित लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली को सफल बनाने के लिए इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने पदयात्रा निकाल कर छात्र-नौजवानों सहित किसान, मजदूरों व महिलाओं से भी एकजुट होकर रैली में भाग लेने का आह्वान किया। पदयात्रा का नेतृत्व युवा समाजसेवी मो. एजाज व राजेश साहनी ने किया।
पदयात्रा में इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) जिला सचिव रौशन यादव ने कहा कि भाकपा माले का 11 वां महाधिवेशन पटना में 15-20 फरवरी को होने जा रहा है 15 फरवरी को गांधी मैदान, पटना में लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली का आयोजन हो रहा है .यह आयोजन मोदी के फासीवाद के खिलाफ लडाई में निर्णनायक साबित होने जा रहा है. भाकपा माले सड़क से ले कर सदन तक संघर्षरत है. मुल्क से फासीवाद को खत्म करने एवं लोकतंत्र को बचाने की लडाई में आप जरूर हिस्सेदारी निभाएं एवं 15 फरवरी को रैली में शामिल हों। मौके पर आरवाईए जिला कमिटी सदस्य चंदन कुमार, हरिश्चंद्र साहनी, रघुवर पोद्दार, मो. यासीन, हनी कुमार, अजय कुमार, विमल कुमार व टेंम्पू चालक उपस्थित थे।