राजद कार्यालय में संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती मनाई गई!

समस्तीपुर कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय में रविदास चेतना मंच के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती सह बैठक आयोजित की गयी! कार्यक्रम की अध्यक्षता रविदास चेतना मंच  के जिलाध्यक्ष प्रमोद राम, संचालन युवा राजद के प्रदेश महासचिव डाo सूरज दास तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने की! आगत अतिथियों का स्वागत रविदास चेतना मच के द्वारा पाग, चादर, माला तथा बुके से किया गया l


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री व राजद के दरभंगा प्रमंडल के प्रभारी शिवचन्द्र राम ने कहा कि आगामी 19 फरवरी 2023 को पटना के रविन्द्र भवन में  संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 646 वा राज्य स्तरीय जयंती समारोह आयोजित किया गया है l जिसकी तैयारी को लेकर वे आज समस्तीपुर आये है स्थानीय लोगो को कार्यक्रम में पटना आने का निमंत्रण भी दे रहे है l उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक किया। वे समता व सदाचार को अत्यंत महत्व देते थे। उन्होंने ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ के माध्यम से आंतरिक पवित्रता व निर्मलता पर बल दिया। संत रविदास ने अपनी रचनाओं में लोक-वाणी का अद्भुत प्रयोग किया, जिसका जनमानस पर अमिट प्रभाव पड़ा। उनकी रचनाएं हमारे साहित्य की अनमोल धरोहर हैं। अपने सम्बोधन के क्रम में बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने संत रविदास ने अपना जीवन प्रभु की भक्ति और सत्संग में बिताया था। वे बेहद ही परोपकारी थे। ऐसा कहा जाता है कि इन्हें मीरा बाई भी अपना गुरु मानती थीं। संत रविदास जी की वाणी को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है। ऐसे महापुरुष को अपना आदर्श मान कर जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !