भोपाल से मोहित पटेल की रिपोर्ट - राजधानी स्थित शा. शुभाष उत्कृष्ट उ. मा. विद्यायल में क्युरियस लर्निंग लैब के तत्वावधान में रोबोटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई , जिसमे संस्कृति उ.मा. विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने हर्डल रेस , रूट फोलोइंग रेस एवं इनोवेशन इवेंट में आकर्षक प्रोजेक्ट और रोबोटिक्स ड्राइंग टूल्स प्रदर्शित किये।
यह समस्त प्रोजेक्ट विद्यालय के शिक्षक महेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में प्रदर्शित किये गये । इस प्रतियोगिता में विद्यालय के श्रीराम , शिवम , अनुज , मीनेष , वैभव , पल्लवी , तनु , रोशनी , सिया आदि छात्र - छात्राओं ने प्रोजेक्ट व रोबोटिक्स ड्राइंग टूल्स का प्रदर्शन किया । जहाँ उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय के छात्र - छात्राओं के अनूठे प्रदर्शन की सराहना करते हुवै उज्वल भविष्य की कामना की । इस प्रदर्शन के द्वारा सभी प्रतिभागी विधर्थियो ने संस्कृति उ.मा. विद्यालय का नाम पूरी राजधानी में गौरान्वित किया। प्राचार्य एवं समस्त विद्यालय परिवार ने इस पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाओ के साथ पुरुस्कृत किया ।