लोकतंत्र बचाओ रैली की सफलता को लेकर समस्तीपुर शहर क्षेत्र में भाकपा-माले का सघन प्रचार-प्रसार, पदयात्रा एवं कोष संग्रह शुरू:- रौशन कुमार
15 फरवरी 2023 को पटना के गांधी मैदान में भाकपा-माले द्वारा आहुत लोकतंत्र बचाओ- देश बचाओ रैली को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने को लेकर भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार के पहल पर आइसा, आरवाईए, ऐपवा, भाकपा-माले टीम द्वारा समस्तीपुर शहर के विभिन्न क्षेत्र में सघन प्रचार-प्रसार,कोष संग्रह, पदयात्रा अभियान चलाया गया।
बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं जनता मैदान में ईकट्ठा होकर अपने- अपने हाथों में झंडे, बैनर लेकर नारे लगाते हुए मालगोदाम चौक से स्टेशन रोड के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कर समस्तीपुर शहरवासियों से लोकतंत्र बचाओ रैली में भाग लेकर तन- मन- धन से सफल बनाने की अपील की.
कार्यक्रम में ऐपवा जिला अध्यक्ष वंदना सिंह, ऐपवा जिला सचिव मनीषा कुमारी, इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) जिला सचिव रौशन कुमार, भाकपा-माले समस्तीपुर प्रखंड सचिव अनिल कुमार चौधरी, माले जिला कमिटी सदस्य प्रमिला राय, ऐपवा जिला कमिटी सदस्य आरती देवी, आइसा जिला सह-सचिव मो. फरमान, आइसा जिला कार्यालय सह-सचिव दीपक यदुवंशी, आइसा जिला कमिटी सदस्य संजीव कुमार गोलू, आरवाईए जिला कमिटी सदस्य चंदन कुमार माले नेता अरुण राय, मो. मसकुर आइसा नेता पंकज कुमार आदि मौजूद थे।