जेल से बाहर आते ही रवि परमार ने किया सत्यमेव
जयते का उद्घोष, कहा- जारी रहेगी नर्सिंग छात्रों की
लड़ाई, विश्वास सारंग की काले करतूतों को जल्द
उजागर करूंगा, अब जेल जाने की बारी चिकित्सा
शिक्षा मंत्री की है
भोपाल नर्सिंग घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए छात्र नेता रवि परमार को गुरुवार देर शाम रिहा कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त कोर्ट ने 20 हजार रुपए के मुचलके पर एनएसयूआई मेडिकल विंग के संयोजक परमार को जमानत दी है। सेंट्रल जेल से बाहर
आते ही रवि परमार ने "सत्यमेव जयते" के उद्घोष के साथ कहा कि नर्सिंग स्टूडेंट्स को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगी
बता दें कि नर्सिंग घोटाले की जांच की मांग को लेकर एनएसयूआई मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार
नर्सिंग स्टूडेंट्स के साथ दिसंबर माह से ही धरना प्रदर्शन कर रहे थे, इसके बाबजूद शासन प्रशासन कानों तक जु नही रेंगी, उपरांत बीते बुधवार को परमार नर्सिंग स्टूडेंट्स के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले के बाहर बुधवार को सत्याग्रह पर बैठे थे।इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
अरुण यादव, अजय सिंह, जीतू पटवारी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने परमार की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
कल जेल भेजे गए छात्र नेता रवि परमार को 20 हज़ार के मुचलके पर पुलिस उप-आयुक्त कोर्ट से जमानत मिल गई है, नर्सिंग घोटाले को लेकर जो लड़ाई शुरू हुई है वो शिक्षा माफियाओं की गिरफ्तारी तक जारी रहेगी।इस घोटाले की आवाज़ सड़क से लेकर विधानसभा मे उठेगी और जनता तक ले जाएंगे।
— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) February 2, 2023
सत्यमेव जयते pic.twitter.com/NWTy3ee5G5
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव गुरुवार सुबह सेंट्रल जेल परमार से मिलने भी पहुंचे थे और छात्रों के इस लड़ाई में पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया था।अरुण यादव ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी नर्सिंग घोटाले की आवाज़ सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाएगी। परमार की रिहाई पर अरुण यादव ने कहा कि नर्सिंग घोटाले को लेकर जो लड़ाई शुरू हुई है वो शिक्षा माफियाओं की गिरफ्तारी तक जारी रहेगी।हम सड़क
से लेकर सदन तक इसके लिए संघर्ष करेंगे।