समस्तीपुर जितवारपुर बुल्लेचक ,वार्ड संख्या -19 स्थित नैना कुटीर में नव बिहान सेवा सोसायटी द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। सहयोग एवं सपोर्ट भारतीय रेडक्रास सोसायटी, समस्तीपुर द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती अनीता राम, महापौर, समस्तीपुर नगर निगम द्वारा दीप जलाकर एवं फीता काट कर किया गया। सोसायटी के सचिव श्री चन्द्रेश्वर राय ने सोसायटी के स्थापना 2014 से अभी तक किये कार्यक्रम का उल्लेख किया। सचिव, रेडक्रास सोसायटी ने भी रेडक्रास के वारे में जानकारी दी। डॉ अभिषेक कुमार झा, M.S , धनवंतरी अस्पताल ने रक्तदान की महत्ता एवं फायदा पर प्रकाश डाला। साथ ही लोगों को रक्तदान में स्वेच्छा से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। 34 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें एक महिला एवं तीन डाक्टर भी अपना रक्त देकर अन्य लोगों को प्रोत्साहित किया।
डॉ अभिषेक कुमार झा, डॉ अभिषेक कुमार सिंह, डॉ विजय कुमार विमल का सहभागिता सराहनीय है l स्थानीय ग्रामवासीयो ने भी बड़ी संख्या में निशुल्क हेल्थ चेकअप करवाया, जिसमें महिला की संख्या भी काफी रही। स्व प्रो राम सेवक राय के बारहवीं स्मृति दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका एवं उपस्थिति वरीय समाजसेवी जगदीश राय, राय स्वार्थ राय, उपेन्द्र प्रसाद यादव, सुदामा जी, सुन्देश्वरी राय, भोला राय, विन्देश्वर राय, लक्ष्मी राय, राम प्रीत दास एवं राज कुमार राय राजेश, रामप्रीत राय एवं बड़ी संख्या में युवा वर्ग उपस्थित थे l