पटना ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन को लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 (सीईटी-बीएड) का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया।
भोजपुर जिले की नेहा कुमारी 120 में 99 अंक लाकर ओवरऑल टॉपर रहीं. वहीं सीतामढ़ी जिले के धीरज कुमार ने दूसरा और अररिया के शुभम दत्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. प्रवेश परीक्षा के कुल एक लाख 65 हजार छह सौ 76 अभ्यर्थियों में से एक लाख 43 हजार छह सौ 48 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं. 89.66 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है. इनमें महिला वर्ग से परीक्षा में उपस्थित 87 हजार पांच सौ 94 परीक्षार्थियों में 70 हजार सात सौ 48 ने सफलता पाई. वहीं, पुरुष वर्ग में 78 हजार 82 में 72 हजार नौ सौ अभ्यर्थी सफल रहे.
ईबीसी में 41 हजार छह सौ सात सफल
मालूम हो कि इस वर्ष अनारक्षित वर्ग से परीक्षा में उपस्थित 24 हजार पांच सौ 11 अभ्यर्थियों में 17 हजार छह सौ 79 सफल घोषित हुए हैं. एसटी वर्ग से 1219 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें सर्वाधिक 1092 ने सफलता हासिल की है. एससी वर्ग से 22 हजार आठ सौ 47 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे. इनमें 19 हजार चार सौ 52 ने परीक्षा पास की. ईडब्ल्यूएस श्रेणी से प्रवेश परीक्षा में शामिल 15 हजार दो सौ 69 अभ्यर्थियों में 14 हजार दो सौ 91 सफल हुए हैं. इस वर्ष ईबीसी श्रेणी से 46 हजार पांच सौ 89 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें 41 हजार छह सौ सात ने सफलता हासिल की. वहीं बीसी वर्ग से 55 हजार दो सौ 41 अभ्यर्थियों परीक्षा दी थी. इसमें 49 हजार पांच सौ 27 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है. जबकि दो वर्षीय शिक्षा शास्त्री में कुल उपस्थित 194 अभ्यर्थियों में 146 सफल घोषित हुए हैं. इसमें 51 महिला और 95 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं. इस वर्ष ट्रांसजेंडर वर्ग से एक भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुआ था. इस कारण इस वर्ग की उपस्थिति शून्य दर्ज की गई. मौके पर बीएड राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता, कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद, चार वर्षीय इंट्रीग्रेटेड कोर्स के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार ङ्क्षसह समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
पिछड़ा वर्ग से सर्वाधिक अभ्यर्थियों ने पास की परीक्षा
परीक्षा में पिछड़ा वर्ग श्रेणी के 55 हजार दो सौ 41 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें सर्वाधिक 49 हजार पांच सौ 27 अभ्यर्थी सफल हुए. दूसरे नंबर पर अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी रहे. अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की. तीसरे स्थान पर सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के अभ्यर्थी रहे. अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का भी दबदबा रहा.
10 आवर-ऑल अभ्यर्थियों की सूची
नाम पूर्णांक प्राप्तांक जिला
1. नेहा कुमारी 120 99 भोजपुर
2. धीरज कुमार 120 98 सीतामढ़ी
3. शुभम दत्ता 120 98 अररिया
4. रवि कुमार 120 97 समस्तीपुर
5. अभिषेक 120 97 गया
6. कृपा शंकर 120 97 वैशाली
7. कृष्ण कुमार कर्ण 120 96 समस्तीपुर
8. गुलशन कुमार 120 96 मधेपुरा
9. ङ्क्षप्रस कुमार 120 96 सुपौल
10. शिशिर कुमार 120 96 गया