गुजरात से 5 साल में 40 हजार महिलाएं गायब, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुप क्यों हैं ?

PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह की सदारत वाली NCRB (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) ने बताया है कि पिछले 5 सालों में गुजरात से 41,261 औरतें ग़ायब हुई हैं, इस गुनाह के लिएअमित शाह और गुजरात सरकार ज़िम्मेदार हैं।



इन दिनों दि केरला स्टोरी की खूब चर्चा है। मुद्दा यह कि गुजरात फाइल्स क्यों नहीं? इस खबर और इन तथ्यों के बाद भी नहीं। दूसरी ओर, द केरला स्टोरी में संख्या बढ़ाकर बताने के बावजूद फिल्म सेंसर से पास है। उसका प्रदर्शन रोकने का कोई तरीका नहीं है।


एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात से 2016 में 7105, 2017 में 7712, 2018 में 9246 और 2019 में 9268 महिलाएं लापता हुईं। 2020 में 8290 महिलाओं के लापता होने की सूचना मिली थी। कुल लापता महिलाओं की संख्या 41,621 है। और कहानी केरल की सुनाई जा रही है। प्रचार उसका हो रहा है चिन्ता केरल की है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !