चिकित्सकों को स्वास्थ्य मंत्री और लोस अध्यक्ष ने किया सम्मानित , डॉ अमर नाथ यादव (IGIMS)) "एक्सीलेंस अकैडमी" सम्मान से सम्मानित

फाइमा डाक्टर्स एसोसिएशन के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन फैमीकान - 23 में लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के ली-मेरीडियन होटल में राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस में डॉ अमर नाथ यादव ( इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान , पटना ), एवं निदेशक मिथिला हेल्थ केयर (बेनीपुर , दरभंगा ,बिहार ) को , "एक्सीलेंस अकैडमी" सम्मान से सम्मानित किया गया ।


और साथ में एनएनजेपी अस्पताल के डा सुरेश कुमार, लेडी हार्डिंग अस्पताल के डॉ सुभाष गिरि व आइएमए के पदाधिकारी रहे डॉ विनय अग्रवाल को पुरस्कृत किया। यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष डॉ रोहन कृष्णन ने दी। इस मौके पर  आयोजक अध्यक्ष डा अजय कुमार, डा मनीष जांगड़ा, डा आशालता, डा मनीष प्रभाकर डा राकेश बागड़ी, डा सिद्धार्थ तारा, डा सर्वेश पांडेय सहित देश के शीर्ष मेडिकल कालेजों के 20 से अधिक निदेशक, पैन इंडिया के 100 से अधिक आरडीए प्रतिनिधि भी मौजूद थे। महाकुंभ में फोर्डा के पदाधिकारी मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !