समस्तीपुर आज नव बिहान सेवा सोसायटी ने अपने कार्यालय स्थल पर श्री रवि रंजन कुमार को उनके विशिष्ट उपलब्धि पर सम्मानित किया।ज्ञातव्य हो कि श्री रवि ने नीट परीक्षा/ मेडिकल नामांकन टेस्ट में बहुत ही अच्छा अंक प्राप्त कर ( आल इंडिया रैंक 9944). अपने जिला/ गांव का नाम रोशन किया है।
सोसायटी ने इस उपलब्धि पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है, साथ ही Rs 5000/- का चैक भी भेंट स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी ,साथ ही उनके उज्जवल भविष्य कामना की।
बड़ी संख्या में युवा वर्ग एवं महिला वर्ग उपस्थित रहे। उ्दगार ब्यक्त करने वालें में सोसायटी के सचिव श्री चन्द्रेश्वर राय एवं उनके संस्था के अन्य पदाधिकारी थै। बरिष्ट नागरिक समाजसेवी श्री जगदीश राय, बरिष्ट शिक्षक एवं साहित्यकार श्री राज कुमार राय, राम प्रीत राय, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपने अपने उदगार व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री रवि ने शिक्षा उपरान्त गरीबो की सेवा करने का संकल्प लिया।