समस्तीपुर/ समस्तीपुर जिले के रवि रंजन कुमार पिता सुबोध कुमार ने नीट की एग्जाम में 640 नंबर लाकर किया समस्तीपुर जिले का नाम रोशन जिनका रोल नंबर 15024 90287 है ऑल इंडिया रैंक में 9944 रैंक प्राप्त किए। कैटिगरी रैंक ओबीसी में 3820 रैंक प्राप्त किए
रवि रंजन कुमार समस्तीपुर जिला के जितवारपुर निजामत वार्ड 19 के रहने वाला है इन्होंने पटना से तैयारी किया जो पूरी मेहनत और लगन से तैयारी किए और नीट की एग्जाम निकाल लिया।
रवि रंजन कुमार से बात करने पर उन्होंने मीडिया को बताया कि मैं एमबीबीएस करके समाज सेवा करना चाहता हूं और अपने समस्तीपुर में जो भी गरीब, मजदूर , लाचार, लोगो की सेवा करना चाहता हूं
उनके पिताजी सुबोध कुमार ने भी यह बताया कि मेरा बेटा जब डॉक्टर बनकर आएगा तो समस्तीपुर के लोगों की सेवा पूरे शिद्दत (निष्ठा) के साथ करेगा।