टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची के चौथे टेस्ट मैच में पांच विकेट से जीत हासिल किया.192 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने खेल के चौथे दिन से पहले हासिल कर लिया. शुभमन गिल 52 और ध्रुव जुरेल 39 रन बनाकर टीम के लिए जिम्मेदारी निभाई. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 अपने नाम किया।
भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैड ने चौथे टेस्ट मैच में 192 टारगेट दिया .जिसमे भारतीय टीम ने इंग्लैड को हराकर सीरीज पर कब्जा किया .इंडिया टीम की 5 विकेट गिर गए थे, ऐसे समय में शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल की जोड़ी ने नाबाद खेल करके भारत को जीत दिलाई ।
टीम के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने टारगेट का पीछा करते हुए 84 रनों की साझेदारी करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी गेंदों को सम्मानपूर्वक खेला, वहीं शुभमन गिल 52 और ध्रुव जुरेल 39 रन बनाकर नाबाद रहे और फिर जीत हासिल कर, सिरीज अपने नाम किया ।