विराट कोहली खेली जा रही भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है. आईपीएल को लेकर कोहली की भागीदारी पर अहम बयान आया है
विराट कोहली भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज से नदारद है. इतनी अहम सीरीज से गैर मौजूद रहने के कारण विराट कोहली पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट फैंस के टारगेट पर रहे हैं. पहले वह 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के दो मुकाबलों से बाहर रहे और बाद में आखिरी तीन मैचों के लिए भी अनुपलब्ध हो गए. सोशल मीडिया पर विराट के इस फैसले से काफी नाराज दिखे प्रशंसक. अब पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी इस मामले में विराट कोहली पर तंज कसा है.
रांची के इवेंट में सुनील गावस्कर IIM के छात्रों से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि विराट IPL खेलेंगे या नहीं? तो गावस्कर ने कहा, कुछ कारणों के लिए नहीं खेल रहे हैं. शायद हो सकता है कि आईपीएल भी न खेलें.'