पटना : तेजस्वी की 'जन विश्वास यात्रा' का पूरा शेड्यूल, जारी हो गया है तूफानी दौरे में बताएंगे 17 महीने का पूरा हिसाब अब तेजस्वी यादव की 'जन विश्वास यात्रा' 20 फरवरी से शुरू होने वाली है। अपने 9 दिन के शेड्यूल में तेजस्वी यादव रोजाना तीन से चार जिलों को टच करेंगे जिसमे वो लोगों से मिलकर जो भी काम रुके हुए है उनको पूरा करने के कोशिश करेंगे उनका बोलना है इस मे वो अपनी पूरे जान डाल देंगे कम एक बड़ी रैली को जरूर करनी है जिससे लोगों का साथ मिल सके और वो विहार मे क्रांति लेकर के आए|
बिहार में सत्ता से बेदखल होने के बाद तेजस्वी यादव 'जन विश्वास यात्रा' की शुरुआत करने वाले हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की ही तर्ज पर तेजस्वी यादव की यात्रा होगी। जिसमे हार एक वोटर से जुड़ कर उनकी परेशानी जानेंगे और उसको विहार मे अच्छे से काम करने का वादा देंगे इसका शेड्यूल 20-29 फरवरी तक रखा गया है। इसकी शुरुआत मुजफ्फरपुर से होगी, जहां एक रैली को तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे। इस दौरान 17 महीने में किए गए सरकार के कामकाज का ब्योरा देंगे। युवाओ और बेरोजगारी पर और महिलाओ की सुरक्षा पर भी इनका सबसे पसंदीदा मुद्दा होगा
बिहार में नौकरी देने की क्रेडिट पर घमासान शुरू हो गया है खेला होने के बाद से जन विश्वास यात्रा पर निकलने से पहले सोशल मीडिया के जरिए उनके निशाने पर नीतीश कुमार हैं। एक्स पर उन्होंने लिखा कि '2020 चुनाव में 𝟏𝟎 लाख सरकारी नौकरियां देने के मेरे संकल्प पर आदरणीय मुख्यमंत्री कहते थे कि 𝟏𝟎 लाख नौकरी देना एकदम असंभव है। यह गुमराह करने वाली बात है। कहाँ से देगा? कुछ पता है? पैसा क्या आसमान से आएगा? पैसा क्या जेल से आएगा? इसे कुछ सेंस है? पैसा क्या ऊपर से आएगा? राज्य में तो पैसा नहीं है लेकिन इसके बारे मे बोलना सही भी हैं विहार के हालत सही नहीं है बहुत से लोग जीविका चलाने के लिया पलायन करते है संसाधन है नही इसलिए लोगों को लगता है की चुनाब के समय मे जो भी वादे किए थे उन सभी को जमीनी तौर पर देखा जाए तो कितना उचित है या नहीं जन विश्वास यात्रा की बड़ी बातें तेजस्वी यादव रोजाना कम से कम तीन-चार जिलों का दौरा करेंगे,इस दौरान तेजस्वी यादव जनसभाओं को संबोधित करेंगे महागठबंधन सरकार के 17 महीने के कामकाज का ब्योरा देंगे
पहले दिन 20 फरवरी को इसकी शुरुआत मुजफ्फरपुर से होगी,मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तेजस्वी यादव
रैली के बाद तेजस्वी की विश्वास यात्रा की शुरुआत हो जाएगी,जिलों का दौरा करने से लोगों के मन मे क्या है इसको पता लगाना सरल होगा और अपनी सरकार के बारे मे बताते हुए चलेंगे की उनकी सरकार ने जमीनी तौर पर कितना काम किया है या नहीं और अपनी सरकार के काम काज के बारे मे लोगों को संबोधित करेंगे
20 फरवरी
10.30 बजे सकरी मोड़ मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम
1 बजे सीतामढ़ी के डुमरा हवाई अड्डा मैदान में प्रोग्राम
3 बजे शिवहर के किसान मैदान में रैली का कार्यक्रम
21 फरवरी
10.30 बजे मोतिहारी के स्पोर्ट्स क्लब मैदान स्टेडियम में सभा
1 बजे बेतिया के साहुजन हाई स्कूल मैदान जन विश्वास यात्रा
3 बजे तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा गोपालगंज पहुंचेगी
22 फरवरी
10.30 बजे जन विश्वास यात्रा की शुरुआत सीवान से होगी
1 बजे छपरा और 3 बजे काफिले को लेकर आरा पहुंचेंगे
23 फरवरी
10.30 बजे बक्सर में रैली को संबोधित करेंगे तेजस्वी
1 बजे रोहतास और 3 बजे औरंगाबाद पहुंचेगी यात्रा