जब पाकिस्तान और भारत का मैच जब होता है तब लोगों मे एक नया जोश देखने को मिलता है पुराने सामय मे लोग मैच को देखने के लिए लोग टीवी रेडियो का प्रयोग करते थी लेकिन अब बात कुछ और है लोग डिजिटल हो गए है इसी चीज का फायदा उठाकर नेटफ्लिक्स ने 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी' नाम से एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज करने वाली है. इसका टीजर एक बेहद शानदार अंदाज में जारी किया गया है उसको पता है इंडिया और पाकिस्तान के मैच को देखने के लिए बहुत कुछ कर सकते है
क्रिकेट को भारत में किसी त्यौहार से कम नहीं माना जाता है. इस त्यौहार को मनाने के लिए भारतीय मूल के लोग अपना काम तक छोड़ देते हैं. खासकर जब मुकाबला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ हो तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. इस मुकाबले पर दुनियाभर के प्रशंसको की नजरे गड़ी रहती हैं. हर कोई इस मुकाबले का लुत्फ अपने मस्त- मौला अंदाज में मनाने की कोशिश करता है. दो कट्टर प्रतिद्वंद्वियों की लड़ाई देखने का एक अलग ही मजा आता है लेकिन क्रिकेट की बात ही कुछ और होती है भारत की जीत पर भारतीय खुश होते है और पाकिस्तान की जीत पर पाकिस्तानी अवाम खुश होती है लेकिन लोगों मे इस मैच के लिए अलग से टाइम निकलते है और दोनों देश इस मैच को बहुत लग्न के साथ इसका आनंद लेते है इस लड़ाई से क्रिकेट फैंस के इमोशंस जुड़े होते हैं. भारत और पाकिस्तान की राइवलरी कुछ इस प्रकार है कि यदि हम अपने शब्दों में इसे पिरोना चाहें भी तो यह कम पड़ने लगता है. हालांकि, इस राइवलरी का लुत्फ उठाने और पुरानी यादों को ताजा करने के लिए नेटफ्लिक्स 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी' नाम से एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज करने जा रहा है. इसका टीजर एक बेहद शानदार अंदाज में जारी किया गया है. जिससे लोग इसका सब्स्क्रिप्शन ले और मैच का आनंद उठाए भारत और पाक के बीच मुकाबले में देखने को मिलता है. इन्ंही कमाल के लम्हों को एक बार फिर से नेटफ्लिक्स 'द ग्रेटेस्ट रावलरी' के जरिए दिखाने जा रहा है. हालांकि, ओटीटी प्लेटफोर्म ने इसे रिलीज करने की तारीख की घोषणा नहीं की है.