PM Kisan सम्मान निधि पाने के बैंको का चक्कर लगा थक गए किसान, कब होगा समस्या का समाधान?

किसानों के लिए बस रह गया है लाइन लगाकर खड़ा रहना चाहे वो नोटबन्दी के लाइन हो या फिर सम्मान निधि आने पर चाहे वो खेती का पैसा हो या फिर सम्मान निधि का बैंको पर लाइन लगानी पड़ती है इसके बाद मे सम्मान निधी के फॉर्म भरवाने के लिए लाइन लगाना हो सब कामों मे किसान को ही लाइन लगानी है पुराने समय से अब तक सब लोगों की बात को सुना जाता है सिर्फ किसानों की समस्या को कोई भी नहीं सुनता है 


प्रधानमंत्री सम्मान निधी पाने के लिए कृषि कार्यलयों मे अभी भी किसान लाइन लगा कर खड़े है वो अपना काम छोड़ कर पैसे निकालने के लिए सुबह से शाम तक लाइन मे खड़े है और परेशान हो रहे है किसी का आधार गलत है और किसी का फॉर्म भरा नहीं गया और किसी की बैंक की kyc नहीं हुई है और किसान इस समस्या का हल नहीl निकाल पा रहे है 

प्रधानमंत्री ने किसानों को सम्मान निधि की 16 वी किस्त किसानों के खातों मे डाल दी है लेकिन इसके साथ ही एक नई समस्या ने जन्म ले लिया है पैसे तो प्रधानमंत्री ने डाल दिए है लेकिन किसी के पास मैसेज नहीं आया है और किसी के खाते मे अभी तक पैसे नहीं आए है जिनके पैसे नहीं आए है उन किसानों की लाइन निर्देश कार्यलय पर लगी है लेकिन लोगों के समस्या और किस्त ना आने की जानकारी आधिकारियों के पास पहुँच रही है लेकिन इसका कोई भी समाधान हो रहा है लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं निकाल पा रहे है शुक्रवार को उप कृषि निदेशक रोहतश कुमार ने बताया जिले मे कुल 2.30 किसान पी ए म किसान सम्मान निधी योजना मे पंजीकृत है अभी 16 वी किस्त किसानों के खाते मे आई है इसके वारे मे विभाग को कोई जानकारी नहीं है जिन किसानों के मोबाईल पर मैसेज नहीं आया है ऐसे किसान हेल्प डेस्क पर आकार जानकारी ले रहे है और बताया मोबाईल पर मैसेज बहुत दिनों का आएगा इससे ये सवाल उठ रहा है प्रधानमंत्री योजना का कुछ किसानों को इसका लाभ मिल रहा है और कुछ को नहीं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !