NSUI मध्यप्रदेश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में व्याप्त घोटालों को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगी

NSUI नेता रवि परमार ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने के लिए समय मांगा


भोपाल - लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री बुधवार को भोपाल के दौरे पर रहेंगे वहीं जानकारी हैं कि वो भोपाल में रोड शो भी करेंगे इसी बीच एनएसयूआई नेता रवि परमार ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कर प्रधानमंत्री से मुलाकात करवाने का आग्रह किया है वहीं पत्र में मध्यप्रदेश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में व्याप्त घोटालों का जिक्र भी किया है।




रवि परमार ने पत्र में लिखा हैं कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( NSUI ) मेडिकल विंग का प्रतिनिधित्व मंडल माननीय प्रधानमंत्री जी से भोपाल आगमन पर मुलाकात कर मध्यप्रदेश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में व्याप्त घोटाले की शिकायत सौंपना चाहता हैं 


परमार ने पुलिस कमिश्नर से आग्रह करते हुए लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री से मुलाकात करवाने की कृपा करें जिससे कि मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं घोटाले की जानकारी प्रधानमंत्री के संज्ञान में ला सकें । 


रवि परमार ने बताया कि मध्यप्रदेश की एकमात्र मेडिकल विश्वविद्यालय "आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर" और एकमात्र तकनीकी विश्वविद्यालय "आरजीपीवी विश्वविद्यालय" के साथ-साथ कई विश्वविद्यालयों में बड़े घोटाले हुए हैं लेकिन आरजीपीवी के अलावा किसी और विश्वविद्यालय में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई वहीं आरजीपीवी मामले में भी बड़े अधिकारियों को बचाने के लिए सरकार द्वारा लीपापोती की जा रही हैं एनएसयूआई प्रधानमंत्री से मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों में हुए घोटालों की ईओडब्ल्यू से जांच करवा कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग करेंगे । 


वहीं पहले भी एनएसयूआई नेता रवि परमार प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान मध्यप्रदेश में हुए नर्सिंग महाघोटाला को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !