Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में जमीनी विवाद में भू माफिया द्वारा एक गरीब परिवार के घरों को जेसीबी से तोड़कर उसपर कब्जा कर लिया गया हैं।
समस्तीपुर के जितवारपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां जमीनी विवाद में दबंगों ने गरीब महिला के घर को तोड़कर उसपर कब्जा कर लिया गया हैं।
पीड़ित परिवार के सदस्य राजा महतो ने बताया कि बिहार सरकार से अनुदान में मिला भूमि, खाता 270, खेसरा 597 रकवा 15 धुर है,जिसपर सरकार द्वारा 3 इन्दिरा आवास भी आवंटित हैं, उस जमीन का उक्त कागजात,जमीन का रसीद उनके पास हैं।
https://youtu.be/2PtYFarm_7c
उस जमीन पर भू माफिया लाल बाबू राय उर्फ भोला सिंह, विशाल गौरव, एवं बिट्टू कुमार ने 4 बर्ष पहले 12.03.2020 को मारपीट किया, उसके घर को जेसीबी से तोड़ दिया, पीड़ित परिजनों ने बताया उक्त माफिया यादव समाज से आता हैं थाने और पुलिस में उनका दबदबा हैं,वो चार वर्षों से मदद के लिए थाना, एसपी, डी एम आवास का चक्कर लगा रहे लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला। आज दिनांक 2 दिसंबर 2024 को वे कमिश्नर कार्यालय दरभंगा के समक्ष अनिश्चिकालीन धरना कर मदद की गुहार लगा रहे।