दरअसल भू माफिया विशाल गौरव, लाल बाबू राय,राजबाला कुमार यादव द्वारा मारपीट कर गलत तरीके से कागजात बनाकर एक परिवार की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाना और एसपी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई. संबंधित जमीन पर 144 लगा होने के बाबजूद भू माफिया ने किया जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया.
मामले में पीड़िता डोली देवी ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई हैं. शिकायत में ये कहा गया है कि भू माफिया लाल बाबू राय उर्फ भोला सिंह,विशाल गौरव, परमेश्वर राय,सोनू कुमार,उमेश राय,राजबाला राय 10 - 15 अज्ञात लोगों के साथ उनके जमीन पर बने हुए चार दिवारी को तोड़ रहे थे. इस दौरान जब रोकने का प्रय़ास किया गया तो उनके साथ मारपीट की गई. साथ ही पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी गई.
पीड़िता महिला ने बताया कि जमीन पूर्वजों द्वारा अर्जित उनका खतियानी और केवाला है. जिसके एक हिस्से पर बने अपने घर में पिछले कई दशकों से रहते आ रहे हैं,वहीं कुछ हिस्से पर वे खेती बारी कर अपना जीवन यापन करते हैं। इस जमीन पर सदियों से पूर्वजों का कब्जा हैं और वर्तमान में भी हमारे कब्जे में हैं।जमीन का उक्त कागजात उनके पास हैं।
दिनांक 21.10.2024 को कुछ अन्य लोगों जिनका इस जमीन पर कोई अधिकार नहीं हैं ना ही कोई हिस्सा है। के द्वारा जमीन के Undivided शेयर की खरीद बिक्री की गई।
जिसका लिखित आवेदन वे नजदीकी थाना,रजिस्ट्री ऑफिस और एसपी कार्यालय में दिए,शांति भंग न होने की आशंका के कारण अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा उक्त जमीन पर धारा 163 के तहत निषेधात्मक कार्रवाई की गई।
इसके बावजूद दिनांक 25.11.2024 को भू माफिया लालबाबू राय, विशाल गौरव, उमेश राय, सोनू कुमार, राजबाला कुमार यादव, एवं अन्य 10-15 लोगों के साथ जेसीबी लेकर जमीन पर तोड़फोड़ किए और हमारे जमीन पर बना चारदीवारी को तोड़ दिया गया। मना करने पर गाली गलौज और मारपीट किया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई,दबंगों के द्वारा लगातार कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।