समस्तीपुर:उजियारपुर प्रखंड के परोरिया गांव के आदित्य कुमार वत्स समस्तीपुर जिला में एक अलग मिशाल पेश कर रहे हैं आपको बता दें की आदित्य कुमार वत्स मानव सेवा इंडिया पाठशाला चलाते हैं
जिसके अन्तर्गत ये अभी समस्तीपुर जिला के विभिन्न क्षेत्र के गरीब और असहाय बच्चे को बीच शिक्षा का अलख जगाते हैं कॉपी कलम देकर उन बच्चो को शिक्षित कर रहें,जो कभी सपने में कलम पकड़ने की नही सोचें होंगे! इतना ही नही आदित्य रक्त दान के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य कर रहे और गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को रक्त उपल्ब्ध करवाते हैं,