समस्तीपुर शहर के चकनूर में दिल्ली पब्लिक स्कूल का शुभारंभ किया गया l मुख्य अतिथि सह स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने इसका विधिवत उद्घाटन किया l उद्घाटन सत्र के दौरान छात्र, विद्यालय प्रबंधन एवं गणमान्य अतिथियों को संबोधित करते हुए विधायक शाहीन ने कहा कि अपना जिला अब शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी आगे बढ़ चुका है l कई अच्छे और मान्यता प्राप्त स्कूल व कोचिंग खुल गये हैं जो जिले के विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान कर रहे हैंl इन्होंने स्कूल संचालक से गरीब छात्र-छात्राओं के लिये स्कूल फी में विशेष छूट देने की अपील की ताकि आर्थिक तंगी के कारण गरीब छात्रों का भविष्य कुंठित न हो सके l कहा कि डी.पी.एस का शुभारंभ स्थानीय छात्रों के उज्जवल व बेहतर भविष्य के लिए किया गया है l मौके पर पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद नेता जयलाल राय, रंजीत कुमार रम्भू , डी.पी.एस के डायरेक्टर मोo फैयाज, प्राचार्य संतोष कुमार यादव , व्यवस्थापक वीरचन्द्र यादव तथा मुकेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षक तथा सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद थे l