बेनीपुर/दरभंगा यूथ इंडिया के द्वारा आज बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र मे नगर प्रवक्ता रितेश रंजन व सदस्यता प्रभारी सुमित पासवान के नेतृत्व मे सदस्यता अभियान चलाया गया!
इस दौरान नगर प्रवक्ता रितेश रंजन ने कहा कि यूथ इंडिया युवाओ की आवाज है। यूथ इंडिया लगातार युवाओ के लिए कार्य कर रही है।
खासकर बेनीपुर मे बाढ़ व कोरोना के समय लगातार समाज के लिए कार्य किया है,आगे बेनीपुर के विकास व कई मुद्दो पर लगातार कार्य करने के उद्देश्य से संगठन का विस्तार कार्य चल रहा है!मौके पर अजय कुमार, रितु कुमार, देवांद कुमार, अजय कुमार,राहुल पासवान, ज्योतिष कुमार, सुधीर कुमार, मोहन कुमार, शत्रुघ्न पासवान,राहुल कुमार,संजय सहनी,मुकेश कुमार यादव सहित नगर परिषद क्षेत्र के दर्जनो कार्यकर्ता ने यूथ इंडिया का सदस्यता लिया!