मिट्टी जांच का लाभ नही ले पा रहे किसान! क्यों ?

भारत कृषि प्रधान देश, के आजादी के 75  साल होने को हैं, देश 15 अगस्त 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगी, लेकिन किसानो की स्तिथि आज भी वही हैं, यू तो सरकारें आती जाती रहती है लेकिन कोई भी सरकार किसानों की आय दोगुनी ना कर सके कहने को तो देश में 2014 से बीजेपी की सरकार है जो हर तरह से दावा कर रही किसानों की आय दोगुनी हो चुकी है, लेकिन जमीनी तहकीकात के बाद हकीकत कुछ और है!
किसानों की आय दोगुनी करने की प्रयास लगातार जारी है.लागत के अनुरूप अधिक उत्पादन और लाभ दिलाने के लिए मिट्टी की उर्वरा क्षमता का आकलन और आवश्यकता अनुसार उसका उपयोग हो इसके लिए मिट्टी जांच पर पूरा जोर दिया जा रहा है,इसके लिए केंद्र सरकार तहसील स्तर पर मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला खोली है लेकिन जिलेभर में मिट्टी की जांच कराए बिना ही खेती की जा रही है, समस्तीपुर जिला से डा० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा, समस्तीपुर, एग्रीकल्चर जर्नलिजम एंड मास कम्युनिकेशन छात्र ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट!जिला कृषि अधिकारी (DAO) विकाश कुमार से बातचीत और रिपोर्ट के अनुसार जिले में प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना में अबतक 3 लाख 60 हजार 83 किसानो ने आवेदन दिया हैं! लेकिन मिट्टी जांच कार्ड के बारे में किसानो से बातचीत की गई,तो गांव के लगभग किसानो ने जवाब दिया ये मिट्टी जॉच क्या होता? कहां होता? जांच केन्द्र कहां हैं? जांच केन्द्र ज्यादा दूर होने के कारण कभी गए नही! ना तो पंचायत स्तर पर कभी कोई किसान संगोष्ठी लगाई गई!
जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला के सहायक निदेशक (रसायन) अभिषेक कुमार ने बताया कि मिट्टी जांच से किसानों को किसानी करने में सहायता मिल रही है। किसान इसके हिसाब से खेतों में उर्वरक डालकर अच्छी पैदावार प्राप्त कर रहे हैं।जिले में वित्तीय वर्ष 2020-21 में निर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड कार्ड : प्रखंड संख्या
पटोरी 574,मोहनपुर 574,
बिथान 535,सिघिया 574,
दलसिंहसराय 573,मोरवा 555,विभूतिपुर 573,रोसड़ा 574,विद्यापतिनगर 582,उजियारपुर 527,सरायरंजन 574,समस्तीपुर 533,वारिसनगर 574,खानपुर 534,मोहिउद्दीनगर 543,हसनपुर 574,शिवाजीनगर 573,कल्याणपुर 534,ताजपुर 560,पूसा 575!  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !