पूर्णियाँ एयरपोर्ट के बाद अब बनमनखी चीनी मिल के लिए जंनसंघर्ष का आगाज करेगा:-एमएसयू

पूर्णिया ज्ञात हो कि मिथिला स्टूडेंड यूनियन द्वारा उत्तर बिहार मिथिला क्षेत्र के विकास के लिए विगत साथ वर्षो से जंनसंघर्ष किया जा रहा है।इसी कड़ी में लगातार दो साल से संघर्ष कर एमएसयू ने जिला का असम्भव मुद्दा पूर्णियाँ एयरपोर्ट को सम्भव बना दिया है जो आम लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।इसी कड़ी में आज चिनिमिल परिसर में मिथिला स्टूडेंड यूनियन के जिलाध्यक्ष सह प्रमण्डल प्रभारी अविनाश कुमार मिश्र ने स्थानीय युवाओं, बुद्धिजीवियों व मिल के पूर्व कर्मियों के साथ बैठक किया।उन्होंने लोगों को संगठन व पूर्णियाँ एयरपोर्ट के लिए किए गए अपने संघर्ष से अवगत करवाया।साथ ही दशकों से बंद चिनिमिल के लिए चरणबद्ध जनसंघर्ष व आंदोलन करने में सभी का सहयोग मांगा।साथ ही सभी को ये आश्वस्त किया कि यदि संगठित होकर हम बनमनखी वासी संघर्ष करेंगे तो एक साल के भीतर चीनी मिल के साथ बहुत बड़ा उद्योगिक क्षेत्र चालू होगा और हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।बताते चलें कि बनमनखी के ज्वलन्त मुद्दे जो दशकों से सिर्फ वोट की राजनीति का डंस झेल रहा है जो अमुमन हर लोकसभा व विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी से लेकर विपक्ष तक का फोटोबाजी जुमलेबाजी का केंद्र रहा है।
बनमनखी "चीनीमिल" का जिसका आंशिक व पुनर शिलान्यास का वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तिथि तक घोषित कर दिया गया।अमुमन हर चुनाव से पहले बनमनखी की भोली भाली जनता को चिनिमिल के हसीन सपने दिखाए ओर वोट लिए लेकिन स्थिति जस के तस है।देखना दिलचस्प होगा कि "मिथिला स्टूडेंड यूनियन" के बैनर तले बनमनखी वासियों के सपने को पंख लगता है या फिर वही स्थिति की पूर्णाव्रिति होती है। इस अवसर पर रविंद्र यादव,शोनु सिंह,अमरनाथ बाबा,संजय ऋषि,विनोद पासवान, अक्षय कुमार आशुतोष कुमार विवेक कुमार सन्नी राजपूत समेत दर्जनों लोग उपस्थित  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !