बिहार समस्तीपुर मंडल को मिला 13 दक्षता शील्ड

बिहार/समस्तीपुर रेल मंडल ने अपनी कार्यक्षमता को एक बार फिर बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया ,जिसके कारण 67 वां महाप्रबंधक स्तरीय रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह के अवसर पर वित्तीय वर्ष 2021-22 ने उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिए समस्तीपुर मंडल ने कुल 13 दक्षता शील्ड जीता है।

मंडल को प्राप्त होने वाले शील्डो में कार्मिक दक्षता शील्ड, आईटी शील्ड, संरक्षा शील्ड,सेल्स डीजल शेड दक्षता शील्ड, लीगल दक्षता शील्ड, समय पालन दक्षता सील्ड, पर्यावरण के लिए सर्वोत्तम मंडल का शील्ड, सर्वोत्तम कोचिंग डिपो शील्ड (दरभंगा),सर्वोत्तम हेल्थ यूनिट शील्ड ( नरकटियागंज) सर्वोत्तम भंडार डिपो शील्ड, ओवरआल निर्माण दक्षता शील्ड( बेतिया) क्लीन स्टेशन शील्ड (मिडिम् स्टेशन मधुबनी) शामिल है l पिछले वर्ष रेल मंडल को मात्र 11 शील्ड मिला था l इस बार 13 शील्ड प्राप्त किए जाने पर मंडल के अधिकारियों एवं कर्मियों में काफी खुशी है l इसको लेकर डीआरएम आलोक अग्रवाल ने सभी कर्मियों को बधाई देने देते हुए कहा कि हमें इस वर्ष और अधिक मेहनत और लगन से अपना अपना कार्य संपादित करना है, ताकि अगले साल मंडल और अधिक फील्ड को प्राप्त करने में सफलता पा सके। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !