पूर्णिया प्रमंडल के लोगों का संघर्ष आख़िर कार रंग लाया और पूर्णिया एर्पॉर्ट से जुड़ी सारी समस्या आज ख़त्म हो गयी ।
रिर्पोट - ज्योति कुमारी झा
पूर्णिया के डी॰ एम॰ श्री राहुल कुमार जी द्वारा ट्वीट करके ये बताया गया है कीपू र्णिया एर्पॉर्ट के लिए जितनी ज़मीन की माँग की गयी थी वो सब नागर विमानन मंत्रालय को सौंप दी गयी है बिहार सरकार के राजस्व विभाग के स्वीकृति के बाद।अब भूमि अधिग्रहण से जुड़ी सारी चीजें पूरी हो गयी है ।एक महत्वपूर्ण बात बताना ज़रूरी है की पुर्णिया एयरपोर्ट के पास 2.7 km (8800 feet) ज़मीन थी जिसको अब बढ़ाकर 3.65/3.35 km (12000/11000 feet) कर दिया गया है जिसके साथ ही अब पूर्णिया एर्पॉर्ट सिर्फ़ बिहार ही नहीं पूर्वोतर राज्यों में सबसे बड़ा रन्वे होगा।
पूर्णिया एर्पॉर्ट के लिए जितना मेहनत पूर्णिया प्रमंडल के लोगों ने की उतना ही एम॰एस॰यू॰ ,प्रोमैथिल के लोगों ने भी और पूरे उत्तर बिहार की एकता ने इसे सफल कर दिखाया है ।अब केंद्र सरकार के नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के ऊपर है की वो कितने वक्त में एर्पॉर्ट का काम ख़त्म करके एर्पॉर्ट को चालू करवाते है ।