समस्तीपुर (Samastipur) स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने लगभग 57 लाख रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न सड़को का उद्घाटन किया!

समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने लगभग 57 लाख रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न सड़को का उद्घाटन किया!

जिसमे प्रमुख रूप से रहीमपुर रुदौली में तेग अली पुल के निकट तथा हरपुर एलौथ में बास्तु विहार से पश्चिमी टोला में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन शामिल है l इस दौरान स्थानीय लोगों ने विकास कार्यो पर खुशी जताते फूल -माला-चादर -मोमेंटो प्रदान कर विधायक का स्वागत एवं आभार जताया व उन्हें विकास पुरुष की संज्ञा दी ।विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर सबसे अग्रणी रखना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उनके अथक प्रयास से क्षेत्र चौमुखी विकास की ओर अनवरत बढ़ रहा है। समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास विगत 12 वर्षो के अंदर तीव्र गति से हुआ है। आज समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास माडल की चर्चा सूबे बिहार में हो रही है l अपने सम्बोधन के क्रम में जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर देश की मानस पर समस्तीपुर को स्थापित किया है , इसलिए 2025 में भी एक बार फिर से क्षेत्र की जनता विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के साथ चलने के लिए तैयार है। विधायक की उपलब्धियां गिनाते हुए जिला राजद प्रवक्ता ने बताया कि श्री शाहीन की अगुवाई में चौतरफा विकास हुआ है। साथ ही लगातार विकास की नींव रखी जा रही है। विधायक ने गांव-गांव में सड़क, पुलिया , विद्यालय के कमरे, शेड , शवदाहगृह , नाला, चबूतरा, सामुदायिक भवन , सोलर लाइट तथा चहुमुखी विकास का जाल बिछा रखा है l युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन विकास के महानायक है तथा सामाजिक न्याय व कौमी एकता के प्रतीक है l कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया रमेश पासवान, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी मोo शाहनवाज हसीब ने की l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला महासचिव रामकुमार राय, युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , मुखिया रमेश पासवान , पूर्व मुखिया मोo इम्तियाज अहमद , मोo जुम्मन , मोo शाहनवाज हसीब , पवन यादव , सरपंच संतोष कुमार राउत , रंजीत कुमार रम्भू , रितेश कुमार पिंकू , जिला राजद सचिव राकेश यादव , युवा राजद के मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार , नागमणि , मुखिया मोo अरमान अली , मोo बशीर , मुकेश यादव, रवि आनंद , समीर चन्द्र, तथा मोo इश्तेशाम अहमद सहित सैकड़ो स्थानीय गणमान्य मौजूद थे 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !