समस्तीपुर (Samastipur) जाम से निजात के लिए भोला टॉकीज रेलवे गुमटी पर पुल का होना बेहद जरुरी - संजीव

केन्द्र सरकार द्वारा भोला टॉकीज गुमटी तथा मुक्तापुर गुमटी पर पुल बनाने की घोषणा नहीं करने पर राजद ने गहरी नराजगी व्यक्त की है l राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय ने कहा है कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा विगत दिनों किये गए घोषणा में भोला टॉकीज गुमटी तथा मुक्तापुर गुमटी का नाम गायब रहना बेहद आश्चर्यजनक व दुर्भाग्यपूर्ण पहलू है

उन्होंने कहा कि समस्तीपुर -मुजफ्फरपुर रूट पर रोजाना 100 से अधिक मेल एक्सप्रेस ट्रेन के अलावे माल व पैसेंजर ट्रेनें चलती है l जिस कारण 15 से 20 मिनट के अंतर पर भोला टॉकीज रेलवे गुमटी को बंद करना पड़ता है l ऐसी स्थिति में हजारो लोगो को प्रतिदिन जाम का सामना करना पड़ता है l जाम से निजात के लिए रेलवे पुल का होना बेहद जरुरी है l राजद नेता ने कहा कि भोला टॉकीज गुमटी तथा मुक्तापुर गुमटी पर पुल के निर्माण हेतु सैकड़ो बार आंदोलन हुआ है l बार-2 आश्वासन के बावजूद अब तक इस ओर अपेक्षित पहल नहीं किये जाने से शहरवासी बेहद आक्रोशित है l जनहित में उपरोक्त दोनों गुमटी पर पुल का निर्माण प्रारम्भ किया जाना चाहिए  

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !