टीम दीनबंधु ने स्लम बस्ती के बच्चों के बीच स्टेशनरी कीट और मिठाई बांट मनाया दिपावली!

समस्तीपुर : दिपावली जिस दिन सभी अपने घरों की साफ-सफाई में व्यस्त होते हैं, वहीं शहर में सक्रिय टीम दीनबंधु संस्था समस्तीपुर मालगोदाम रोड स्थित दीनबंधु निःशुल्क पाठशाला में बच्चों के बीच दीवाली के अवसर पर स्टेशनरी कीट और मिठाई का वितरण किया गया।



टीम दीनबंधु के सदस्यों के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिला आपर्ति पदाधिकारी महमूद आलम ने बच्चों के बीच स्टेशनरी कीट और मिठाई का वितरण किया।इस दौरान जिला आपर्ति पदाधिकारी ने टीम दीनबंधु के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के वंचित बच्चों के लिए दिनबंधु निःशुल्क पाठशाला चलाया जा रहा है। आज उन्ही बच्चों के बीच स्टेशनरी कीट और मिठाई का वितरण किया गया है! मौके पर संस्था के संस्थापक सात्विक सक्सेना,जिला आपर्ति पदाधिकारी महमूद आलम, रवि आनंद, विक्की, रौशन सिंह, रजनीश सिंह, राहुल श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग मौजुद थे








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !