समस्तीपुर एसबीआई बैंक से ढाई लाख रुपए की लूट, गार्ड को मारी गोली!

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जहां छठ महापर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम के दावे किए जा रहे हैं। वहीं दुसरी तरफ बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े बैंक में घुसकर लगभग ढाई लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है।


मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरग्राम स्थित भारतीय स्टेट बैंक की है। जहां 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर कैश काउंटर पर रखे लगभग ढाई लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने बैंक के सुरक्षा गार्ड नंदलाल राय को पिस्तौल के बट से सिर पर वार कर जख्मी कर दिया। इसके अलावा बदमाशों ने बैंक के अंदर मौजूद एक ग्राहक से 50 हजार तथा सीढ़ी से ऊपर चढ़ रही एक महिला ग्राहक से सोने की चेन छीन ली।बदमाशों की संख्या 6 बताई गई है,जो तीन अलग-अलग बाइक पर सवार होकर आए थे।सभी लोगों ने मास्क लगा रखा था। घटना को अंजाम देने के बाद भागते हुए बदमाशों ने तीन-चार राउंड हवा में फायरिंग भी की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !