राधाकुंड के ब्रजानंद घेरा स्थित सभागार में अधिवास संकीर्तन में शामिल गद्दीनशीन महंत केेशव दास महाराज, संत बाल योगेश्वर दास महाराज बद्री धाम व अन्य

गोवर्धन। गिरिराज महाराज की तलहटी में ब्रज के गौड़ीय संत अनंत दास बाबा जी महाराज के तीन दिवसीय तिरोभाव महोत्सव का शुभारंभ अधिवास संकीर्तन के साथ हुआ।


कस्बा राधाकुंड के ब्रजानंद घेरा में महोत्सव के शुभारंभ पर अनंत दास बाबा जी महाराज के चित्रपट पर रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के गद्दीनशीन महंत केशव दास महाराज ने माल्यार्पण किया। नियम सेवा में रूक रहे देशी-विदेशी हजारों भक्तों को उनके संस्मरण व ईश्वर की भक्ति के प्रवचन व्यास विश्वनाथ पंडित जी महाराज ने किये। गोवर्धन व राधाकुंड की भजन मंडली के संत हरिमोहन दास, गोपाल दास, नव गौरांग दास, नरहरिदास, काजल कृष्ण दास, नंदगोपाल दास आदि द्वारा ढप-ढोलक, मृदंग व हारमोनियम की धुन पर अधिवास संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर महंत केशव दास महाराज ने बताया कि गुरू अनंत दास बाबा जी महाराज ने जीवन पर्यन्त राधाकुंड में रहकर भजन साधना की। उनके ईश्वर लीला में प्राप्ति के बाद हजारों देशी-विदेशी भक्त तिरोभाव महोत्सव में शामिल होते हैं। आज 29 अक्टूबर शनिवार को प्रातः 11 बजे से हजारों भक्तों की मौजूदगी में डोले के राधाकुंड-श्यामकुंड की परिक्रमा लगाई जाएगी। इस अवसर पर संत बाल योगेश्वर दास, सुबलदास सरदार, बलराम दास, व्यास परीक्षित दास, सुलोचन दास, अमल दास, लोकनाथ, तमालकृष्ण, छैलबिहारी दास आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !