राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर बिहार का ट्री–बॉय कन्हैया का हरित संदेश

पर्यावरण संरक्षण में सोशल मीडिया पर खूब और अनोखे अंदाज में चर्चित ग्लोबल एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर सह बिहार का ट्री–बॉय कन्हैया काफ़ी सुर्खियों में रहते हैं


ट्री–बॉय कन्हैया वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कहा कि आजकल इंसान अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए पर्यावरण को नष्ट करने के लिए क्या नहीं कर रहे हैं | अंधाधुन पेड़–पौधों को काटना, जहरीली गैस निकलने वाली वाहनों का सर्वाधिक उपयोग करना, नल जल का दुरूपयोग करना | इन जहरीली गैसों की वजह से लोग दिन प्रतिदिन मर रहे हैं | लोगों को जीवन जीना मुश्किल हो गया है, शुद्ध प्राणवायु नहीं मिल रही है, लोग ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे हैं | लोगों को जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत पड़ रही है | ऐसे में ना ही हमसभी जीवित रह पाएंगे और ना पर्यावरण संतुलन नहीं रह पाएगा | इसका संरक्षण केवल एक इंसान नहीं बल्कि हम सभी को करना होगा | उक्त विचार के माध्यम से ट्री–बॉय कन्हैया ने बताया कि हमलोगों को अपने जन्मदिन, मुंडन, शादी या शादी का सालगिरह जैसे अवसर पर पौधरोपण करना चाहिए | हालांकि ऐसा करना अद्भुत प्रयास है | पौधरोपण करेंगे तो हमें शुद्ध प्राणवायु मिलेगी, गर्मियों में राहत पाने के लिए शीतल छाँया मिलेगी साथ ही शुद्ध फल खाने को भी मिलेगा और जब भी फल खाएंगे तो इन अवसरों को याद करते रहेंगे | जिससे एक नई संस्कार का विकास होगा और पर्यावरण संरक्षण भी रहेगा | इस संस्कार को विकसित करने लिए ट्री–बॉय कन्हैया जन्मदिन, मुंडन, शादी या शादी का सालगिरह पर हरित उपहार भेंट करते हैं | जिससे इन सभी अवसरों पर पौधरोपण हो सकें | बतातें चलें कि ट्री–बॉय कन्हैया सैकड़ों की संख्या में पौधरोपण कर चुके हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से पौधरोपण करने के लिए अथक प्रयास कर रहें हैं |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !