उज्जैन महाकाल लोक में जियो 5जी की शुरुआत : सीएम शिवराज ने किया लॉन्च, मिलेंगी 1GB देता फ्री

उज्जैन का महाकाल लोक आज से जियो 5जी नेटवर्क की शुरूआत हो गया. बुधवार की शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक परिसर में 5G नेटवर्क लॉन्च कर पूरे परिसर को 5G नेटवर्क से जोड़ दिया हैं,


अब महाकाल लोक में आने वाले सभी श्रद्धालु जियो 5G नेटवर्क और वाई-फाई की सुविधा का आनंद ले सकेंगे सभी यूजर 1GB डाटा तक फ्री में उपयोग कर सकते हैं,


जियो 5G MP के सीईओ अमिताभ भाटिया ने कहा जियो 5G महाकाल लोक में आज से 5 की सेवा की शुरुआत कर रहा है. प्रदेश में जियो ग्राहक की हिस्सेदारी दो तिहाई से ज्यादा है.एमपी के साथ जियो का जुड़ाव है. 26 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया जा रहा है. जियो नेटवर्क से 30000 कर्मचारी जुड़े हैं. मेक इन इंडिया के तहत आत्म निर्भर भारत की दिशा में उठाया गया कदम है. वाईफाई सेवा की शुरुआत महाकाल लोक से हो रही है. 4G नेटवर्क भी स्ट्रांग किया गया है 

5G सेवा का इस्तेमाल गुड गवर्नेंस में


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5G नेटवर्क लॉन्च करते हुए कहा सरकार 5G सेवा का इस्तेमाल गुड गवर्नेंस में करेगी. डीबीडी से भ्रष्टाचार खत्म हुआ है. मुख्यमंत्री ने बताया सरकार अब स्कूली बच्चों को साइकिल के लिए वाउचर देगी. इससे केवल साइकिल खरीदी जा सकेगी. इसमें 5G नेटवर्क का भी बड़ा योगदान होगा. मुख्यमंत्री ने साइबर क्राइम रोकने में 5 जी सेवा से मदद मिलने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा परिवहन के क्षेत्र में संचालन बेहतर होगा.इससे लॉजिस्टिक के क्षेत्र में मदद मिलेगी. ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर होगा. मुख्यमंत्री ने आज के दिन को मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास के लिए ऐतिहासिक दिन बताया. रिलायंस जियो परिवार की 5G सेवा केवल मोबाइल सेवा नहीं, नई क्रांति है.आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश


सीएम ने कहा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का निर्णय लिया है. प्रसन्नता की बात है कि G20 की अध्यक्षता हमारे भारत को मिली है.आत्मनिर्भर भारत के लिए हम आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बना रहे हैं. हमारी विकास दर इस समय हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा 19.76% है. आज हमारा GSDP में योगदान 4.6% है. आज हमारी पर कैपिटा इनकम 1,30,000 रुपये हो गई है.आज इसी मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए 5G सेवा के माध्यम से एक नई ताकत मिली है. मैंने तय किया था कि महाकाल महालोक से यह सेवा प्रारंभ हो.


कृषि में अब हम ड्रोन का उपयोग


सीएम ने कहा कृषि में अब हम ड्रोन का उपयोग करेंगे. शिक्षा में इस सेवा का उपयोग हो सकेगा. गांव में किसी एक्सपर्ट को नहीं बुलाना पड़ेगा, स्मार्ट क्लास के जरिए मुंबई से ही आपको मार्गदर्शन मिलेगा. छोटे शहरों के लोगों को इलाज कराने के लिए महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा. ऑनलाइन ही चेकअप हो जाएगा. आईटी सेक्टर में भी इससे लाभ मिलेगा. उद्योगों में लाखों नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.


उज्जैन के बाद इंदौर


जिओ 5G के एमपी सीईओ अमिताभ भाटिया ने कहा जनवरी में होने वाले प्रवासी सम्मेलन से पहले इंदौर में इस सेवा की शुरुआत हो जाएगी. इसके बाद भोपाल जबलपुर और दूसरे बड़े शहरों में भी 5G सेवा शुरू की जाएगी.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !