औरंगाबाद के देव में 16 दिसंबर, शुक्रवार को उत्कर्ष बैंक के 1929वें शाखा खोले गए। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जोनल हेड विकास कुमार के द्वारा फीते काट कर किया गया। डिविजनल हेड रवि आनंद के द्वारा मुख्य अतिथियों का बुके से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथियों में रीजनल हेड नीरज, देव थाना प्रभारी, जिला परिषद अनिल यादव, मुखिया टी पी सिंह व शाखा प्रबंधक पंकज कुमार चन्देल व स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।