मालीनगर मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन

आज दिनांक 24 दिसंबर 2022 को नेहरू युवा केंद्र, समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के मालीनगर पंचायत स्थित मालीनगर मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन किया गया।


दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में आज युवा एवं युवती दौड़ प्रतियोगिता एवं युवती का कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक प्रतियोगिता कराया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम को प्रमाण पत्र, मेडल एवं मोमेंटो, डायरी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकता युवा मंडल सैदपुर के मुख्य संरक्षक दिलीप कुमार पासवान थे। कार्यक्रम का नेतृत्व कल्याणपुर प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मो० एजाज व मंच का संचालन पूसा प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रौशन कुमार ने किया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष, समस्तीपुर के श्रीमती खुशबू कुमारी, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद शिक्षा समिति समस्तीपुर के अध्यक्ष  श्री सत्य प्रकाश कुशवाहा, मध्य विद्यालय मालीनगर के प्रधानाध्यापक श्री जयशंकर प्रसाद सिंह थे। अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या-1 के रवि रौशन कुमार, एनजीओ संघ बिहार के सचिव सह अधिवक्ता संजय कुमार बबलू , शिक्षिका अमृता कुमारी, हिंदुस्तान संवाददाता अजय कुमार बबलू चकमेहसी थाना के एएसआई शिव कुमार पासवान उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों को सॉल,माला एवम् डायरी से सम्मानित किया गया। मौके पर एकता युवा मंडल अध्यक्ष आयुष कुमार, सचिन राजा कुमार, रौशन कुमार, सहदेव कुमार, अंकित कुमार,राजू कुमार, चंदन कुमार, युवा समाजसेवी राजेश साहनी, अंजलि कुमारी, संगम कुमार, अंकिता कुमारी, मिथिला युवा संघ सोमनाहा के अध्यक्ष अनुष राज, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !