सबको शिक्षा सबको मान,भारत होगा एक समान - श्वेता गुप्ता

समस्तीपुर जिला में “द उम्मीद फाउंडेशन ” के द्वारा फ्री एजुकेशन फॉर सलम चाइल्ड मुहिम चलाया जा रहा है। जो कि लेट्स इंस्पायर बिहार और एन.सी.सी. उड़ान के संयुक्त प्रयास से चल रहा हैं। इस मुहिम के द्वारा जिला के लगभग 10 प्रखंडों में नि:शुल्क पाठशाला चल रही है।आज दलसिंहसरा‌य प्रखंड में संचालित संस्थान पर पहुँच कर वहाँ की संचालक एवं “द उम्मीद फाउंडेशन की सह-संस्थापक श्वेता गुप्ता जी से विशेष बातचीत कियाा !


उन्होंने बताया कि आठ महीने से लगातार अपने कार्य में प्रयासरत हैै बच्चों में बदलाव के लिए विभिन्न कार्य किया जा रहा है!

बच्चों में शिक्षा को लेकर जागरूकता।

बच्चों का मानसिक विकास

बच्चों के बोल चाल में सुधार।

बच्चों में सही गलत को समझने की क्षमता बढ़ाना।

इतना ही नहीं और भी अलग–अलग क्षेत्र खेल – कूद आदि में विकास किया गया ।

जिन बच्चों के पास लेखन सामग्री नहीं रहता उनके लिए इस संस्था के द्वारा  सामग्री उबलब्ध करवाया जाता है। इस मूहिम का एक ही लक्ष्य है समाज में समानता लाना जो की शिक्षित होने से ही संभव है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !