आईआईटी व मेडिकल की फ्री में कर सकते हैं तैयारी, रजिस्ट्रेशन शुरू,जिले के प्रतिभावान बच्चों को सुनहरा मौका

आईपीएस विकास वैभव के लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान से प्रेरित होकर शिवाय एकेडमी की तरफ से 40 मेधावी छात्रों को पटना में भोजन, आवास एवं आई आई टी औऱ मेडिकल के लिए शिक्षा बिल्कुल मुफ़्त में प्रदान की जाएगी।शिवाय एकेडमी के निदेशक आईआईटीयन एल बी मिश्रा ने बताया कि छात्र व छात्राओं का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाना है l परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है l इस परीक्षा में दसवीं में पढ़ रहे छात्र/ छात्राएं भाग ले सकतें हैं 


लेट्स इन्स्पायर बिहार अभियान के तहत एकेडमी की तरफ से सभी जिलों में एग्जाम ली जाएगी।टॉप 40 बच्चों का चयन दो फेज के एग्जामिनेशन के बाद किया जायेगा l पहले फेज में लिखित परीक्षा ली जाएगी। चयनित बच्चों को दूसरे फेज के लिए बुलाया जाएगा। इसकी सूचना, फोन या वाट्स एप के माध्यम से दी जाएगी । दूसरे फेज में चयनित बच्चों का पांच सदस्यों की टीम के द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा। इसके बाद 40 मेधावी बच्चों का चयन किया जाएगा। 

किसी भी तरह के प्रश्न के लिए दिये गये नंबर्स  9708444701/2/3) पे संपर्क कीजिए l 


एग्जामिनेशन की तारीख 15 जनवरी है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 जनवरी तक रहेगी l



रजिस्ट्रेशन भौतिक फार्म एवं गूगल फार्म दोनों माध्यम से कराया जा रहा है।

गूगल फार्म लिंक https://lib.shivaayacademy.com/fortunate/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !