गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा- रामखेलावन पटेल,कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुये राज्यमंत्री

 सतना 29 दिसंबर 2022/प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल गुरुवार को मौहरिया लालन गांव में आनंदकंद सेवा संस्था द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुये


। राज्यमंत्री श्री पटेल ने संस्था को सरकार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कंबल वितरण के कार्य की सराहना की। उन्होने कहा कि गरीब की सेवा ही सच्ची सेवा है। वर्तमान में ठंड का मौसम चल रहा है और कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है। ऐसे समय में जरुरतमंद वृद्धजनों, महिलाओं और पुरुषों को कंबल देकर उनकी निःस्वार्थ सेवाभाव से मदद करना पुण्य का कार्य है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि समाज में सामर्थ्यवान व्यक्तियों को इस प्रकार के समाजसेवा के कामों से प्रेरित होकर गरीबों की मदद करने में आगे आना चाहिये। इस अवसर पर संस्था के विद्यासागर महाराज सहित स्थानीय प्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !