महीनवारी का बंद लिफाफा खड़े किये प्रश्नचिन्ह।
रामनगर सतना/मोहित पटेल - रामनगर में रेत बालू के अबैध कारोबार पर नहीं लग रही लगाम शासकीय पार्क बच्चों के खेलने के स्थान मेन रोड राहगीरों के चलने का रास्ता पर है रेत और डस्ट गिट्टी के अबैध ठीहे।
शासकीय मुलाजिम बंद लिफाफों का हो चुका है सौकीन रास्ता जाम हो या अबैध कारोबार चल रहा हो उन्हें तो बस चाहिए महीनबारी लिफाफा।
राहगीर चले या गिरे या मर जाये इससे कहां फर्क पड़ता है कुर्सी पर आसीन अधिकारी को। बस महीनबारी का निर्धारित समय नियमित पूरा होनी चाहिए।।
रामनगर क्षेत्र में नहीं है किसी के पास बालू रेत भण्डारण का लाईसेंस फिर भी डंके की चोट पर खुले आम चल रहे रेत बालू के बीसों ठीहे।
क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि अंधेर नगरी में हांक रहा डींगे सब है चौपट राजा का खेल।।