मध्यप्रदेश/मोहित पटेल शासन की उपार्जन योजना के अंतर्गत उपार्जन केंद्र गोविंदपुर का पूजन द्वारा श्री गणेश किया गया,जिसमें मुख्य रूप से पूर्व जनपद सदस्य कालिका पटेल जी, सरपंच गोविंदपुर रमाशंकर चतुर्वेदी जी, शिवनारायण द्विवेदी जी, समितिप्रबंधक (गोविंदपुर) कमलेश पटेल जी,उपार्जन केंद्र के कर्मचारी- राम सुभीर पटेल जी अरुणेन्द्र पटेल जी, कामता पटेल जी, रवि पटेल एवं अन्य ग्रामवासी जन भी उपस्थित रहे।
उपार्जन योजना के अंतर्गत उपार्जन केंद्र गोविंदपुर का पूजन श्री गणेश किया गया
0
12/08/2022 05:02:00 pm
Tags