शहीद दिवस के अवसर पर द उम्मीद पाठशाला एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्त्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि को ´शहीद दिवस ` के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० सत्येन कुमार एवं नतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी महेश कुमार चौधरी ने किया!




राष्ट्रपिता के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम की शुरूआात की गई । प्रधानाचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि " राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी देश के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे । उन्होंने भारत की आजादी के लिए अपना ऐश्वर्यपूर्ण जीवन त्याग कर स्वतंत्रता संग्राम में लगा दिया । वे अपने आप में एक दर्शन थे । आज युवाओं को उनके त्याग एवं बलिदान से सीख लेनी चाहिए । उनके विचार सत्य , अहिंसा और प्रेम को हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए , तभी हम बापू को सच्ची श्रद्धांजलि दे पायेंगे " वहीं डॉ० दुर्गेश राय, डॉ० शैफवान शैफवी, डॉ० राहुल मनहर ( एन .सी .सी. पदाधिकारी ) डॉ० अशोक कुमार , डॉ० सालेहा सिद्दिकी आदि ने अपने विचारों से युवाओं को प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना , समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर एवं द उम्मीद पाठशाला के संयुक्त प्रयास से ´ भव्य रक्तदान शिविर` का आयोजन किया गया । जिसमें आमंत्रित अतिथि राहुल कुमार , रवि कुमार, कृष्ण कुमार, जहाँगीर आलम एवं प्रकाश कुमार थे। शिविर में 40 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया । जिनमें द उम्मीद पाठशाला के संस्थापक अमरजीत कुमार ,डॉ० सालेहा सिद्दिकी , मुकेश कुमार सिंह, योगेन्द्र पासवान, कुमारी संगम, शुचिता कुमारी,कुणाल कुमार,हरि माधव कुमार, राजन कुमारदास, मंतोष कुमार , रोहित कुमार, निधि रानी,सफक महफूज, पुनीता कुमारी,विक्रम कुमारी, मिस्टर साहब,रौशन कुमार , सरोज कुमार , मनीष कुमार ,प्रवीन कुमार , प्रशांत कुमार , मो. उमर फारूख खान , दीपक कुमार , सतीश कुमार झा , नवनीत कुमार , रूपा कुमारी , निशू कुमारी , रजनीश कुमार राजन कुमार, धीरज कुमार , गोरव कुमार , नेहा कुमारी, राजन कुमार आदि ने रक्तदान किया । महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सत्येन कुमार एवं कार्यक्रम पदाधिकारी महेश कुमार चौधरी ने रक्तवीरों को समृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया । मंच संचालन डॉ० आशीष पाण्डेय ने किया ।

कार्यक्रम में शिक्षकों में - डॉ० जावेद अनवर ,डॉ० संजय कुमार, डॉ० मनोहर कुमार पाठक , डॉ० नीतु कुमारी, डॉ० विनोद कुमार , डॉ० विवेकानन्द मिश्रा , डॉ० सर्वेश कुमार , डॉ० विश्वनाथ कुमार साह, डॉ० बबीता कुमारी , डॉ० सत्य प्रकाश गुप्ता, डॉ० सान्त्वना कुमारी , डॉ० चाँदनी रानी , डॉ० मिनाक्षी कुमारी , डॉ० अनिल कुमार कर्ण , डॉ० अरूण कुमार आदि, शिक्षकेत्तर कर्मियों में - विमलेश कुमार , संजीव कुमार सिंह , केवलदास प्रतिभागियों में कुणाल , धीरज, , गौतम , हरि माधव , अभिषेक , राजू अंजलि सुचित्रा आदि दर्जनों छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !