समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र संख्या -19 में मंजू देवी मानव कल्याण सेवा समिति के संयोजक सह स्थानीय नगर पार्षद शम्भू राय उर्फ क्रांति जी के द्वारा उनकी पत्नी स्वo मंजू देवी की 17 वीं पुण्य -तिथि के अवसर पर गरीब ,असहाय, विधवा, विकलांग, वृद्ध तथा जरुरतमंदो के बीच लगभग 700 कम्बल वितरित की गयी l
कम्बल पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे l कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, संचालन अधिवक्ता धीरज राय, विषय प्रवेश साहित्यकार रामाश्रय राय राकेश तथा धन्यवाद ज्ञापन नगर पार्षद शम्भू राय उर्फ क्रांति जी ने की l कार्यक्रम की शुरुआत में स्वo मंजू देवी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में 02 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने कहा कि गरीबो ,असहायों , मजदूरों,की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है, समाज के हर लोगो को गरीबो के प्रति सच्ची भावना से समर्पित होने की जरूरत है।
कार्यक्रम को पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, बिहार संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष डाo दुर्गेश राय, स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , साहित्यकार रामाश्रय राय राकेश , रेलवे ट्रेड यूनियन नेता रामस्वार्थ राय, नगर पार्षद शम्भू राय उर्फ क्रांति जी , अधिवक्ता धीरज राय, पूर्व शिक्षक जगदीश यादव , जिला राजद महासचिव जगदीश राय, शिक्षाविद प्रमोद कुमार राय, बी.डी.कॉलेज पटना के प्रोफेसर डाo रजनीश कुशवाहा , शिक्षक सह समाजसेवी अवधेश राय, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद , राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव , लियाफी के शाखा सचिव प्रमोद कुमार पप्पू , राजद नेता रंजीत कुमार रम्भू , मनोज कुमार राय, छात्र राजद के प्रदेश महासचिव मुकेश यादव , राजद नेता पंकज पोद्दार, समाजसेवी जगदीश राय, केशव कुमार सोनू , संदीप सरकार आदि ने भी सम्बोधित किया l