समस्तीपुर आगामी 14 फ़रवरी को बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत समस्तीपुर आनेवाले हैं, उसी कड़ी में मुख्यमंत्री ताजपुर प्रखंड के भैरोखरा पंचायत में किसान मोo नकीब के खेतो में लगे हुए पॉलीहाउस को देखने जायेंगे आज स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भैरोखरा स्थित पॉलीहाउस का निरीक्षण किया तथा तैयारियों का जायजा लिया,उन्होंने ताजपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन करके आवश्यक निर्देश भी दिया
विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में आधुनिक ढ़ंग से कृषि करनें अर्थात फसलों को उगानें के लिए एक विशेष प्रकार की पालीथीन या चादर से ढका हुआ घर होता है जिसे पॉलीहाउस कहते है l इस घर के वातावरण को फसलों अनुकूल कर हर मौसम में विभिन्न प्रकार की सब्जियों का उत्पादन किया जाता है l पॉलीहाउस में बाहरी वातावरण का प्रभाव नही पड़ता है l पॉलीहाउस को शेडनेट हाउस, ग्रीन हाउस और नेट हाउस आदि नामों से जाना जाता है l दरअसल पॉलीहाउस खेती का एक आधुनिक तरीका है, जिसमें हम हानिकारक कीटनाशकों और अन्य रसायनों के अधिक उपयोग के बिना उच्च पोषक मूल्यों के साथ अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते है l मौके पर जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, किसान मोo नकीब , राजद नेता राकेश कुशवाहा , सुरेश राय, मोo फैयाज अहमद , अरुण कुशवाहा , जित्तू कुशवाहा, जिला राजद सचिव राकेश यादव , पैक्स अध्यक्ष अशोक साह, पैक्स अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश झा उर्फ ज्ञानी झा , पंचायत समिति सदस्य पवन राय, पंचायत समिति सदस्य मोo तौकीर, मोo आफताब अहमद उर्फ लूडो , मोo अरमान , बौएलाल महतो , अनिल यादव , सैयद फैसल आलम मन्नू , रंजीत कुमार रम्भू , अंकित वर्धन, मोo तौसीफ तथा मोo हीरा आदि मौजूद थे l